[FONT=Georgia, 'Times New Roman', Times, serif]उसने तीन बार पैसों को गिना और हर बार वो निराश होकर रख देता |सच कितना मुश्किल है इस महंगाई में गुजर करना |उसे हर बार मन मारना पड़ता है |जब भी दोस्तों को देखता है उसे लगता है काश वो भी किसी रईस माँ-बाप का बेटा होता ;तब उसे इस तरह कदम कदम पर अपनी इच्छाओं का दमन नही करना पड़ता |और नही तो ईश्वर किसी माध्यम वर्गीय परिवार का हिस्सा भी बना देता तो चलता ...पर गरीब का बेटा होना सबसे बड़ा अभिशाप है | उसने पिछले कई सालो से अपने आपको यूपीएससी की तैयारी में झोंक रखा था |एक ही लक्ष्य है प्रशासनिक अधिकारी बनने का |इसी सपने को लेकर उसने खुद को किताबो की दुनिया में कैद कर लिया था |कई-कई दिन तक वो अपने कमरे में किताबों में खोया रहता |ना खाने की फ़िक्र ना अपने शरीर की |कई बार तो दाढ़ी का जंगल उग आता उसके चेहरे पर | उसे दाढ़ी बनाने का भी भान नही रहता |
पूरी कहानी पढने के लिए यहाँ क्लिक करे : http://www.ekaashiqui.com/2014/08/blog-post_87.html
[/font]
पूरी कहानी पढने के लिए यहाँ क्लिक करे : http://www.ekaashiqui.com/2014/08/blog-post_87.html
[/font]