Quantcast
Channel: Xossip
Viewing all articles
Browse latest Browse all 60709

Know Your True Personality From Your Names 1st Character

$
0
0
A (अ, ए)

A- अक्षर से नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्य वाले होते हैं। इन्हें अट्रैक्टिव/आकर्षक दिखना और अट्रैक्टिव/आकर्षक दिखने वाले लोग ज़्यादा पसंद होते हैं। ये खुद को किसी भी परिस्थिति में ढाल लेने की ग़ज़ब की क्षमता रखते हैं। इन्हें वैसी चीज़ ही भाती है, जो भीड़ से अलग दिखती हो। A- अध्ययन या करियर की बात करें तो किसी भी काम को अंजाम देने के लिए चाहे जो करना पड़े ये करते हैं, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ये कभी हारकर बैठते नहीं।

A- ए से नाम वाले लोग रोमांस के मामले में ज़रा पीछे रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह प्यार और अपने करीबी रिश्तों को अहमियत नहीं देते। बस, इन्हें इन चीजों का इज़्हार करना अच्छा नहीं लगता। A- चाहे बात रिश्तों की हो या फिर काम की, इनका विचार बिल्कुल खुला होता है। सच और कड़वी बात भी इन्हें खुलकर कह दी जाए तो ये मान लेते हैं, लेकिन इशारों में या घुमाकर कुछ कहना-सुनना इन्हें पसंद नहीं। A- ए से नाम वाले लोग हिम्मती भी काफी होते हैं, लेकिन यदि इनमें मौजूद कमियों की बात करें तो इन्हें बात-बात पर गुस्सा भी आ जाता है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 60709

Trending Articles